कानपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व चन्द्रशेखर को उनके ९०वे जन्मदिन पर समाजवादी पार्टी ने याद किया। नवीन मार्केट स्थित सपा कार्यालय में इस अवसर पर हुई एक विचार गोष्ठी में में शरीक लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष हाजी फज़ल महमूद ने कहा कि चन्द्र शेखर जी सच्चे समाजवादी थे और उन्हों ने अपने पूरे जीवन में समाज को आपस में जोड़ने का काम किया। महमूद ने कहा कि चन्द्र शेखर जी सच्चे सरल ईमानदार और पढ़े लिखे थे जो अपने संघर्ष के बल पर भारत के प्रधानमंत्री बने। उन्हें अल्लाह ने जल्द ही अपने पास बुला लिया जिसकी कमी सभी समाजवादी विचारधारा के लोगों को खलती है यदि वह आज हमारे बीच होते तो देश में राजनीति का स्तर कुछ और होता। नगर महासचिव अम्बर त्रिवेदी ने कहा कि सीधे सरल स्वभाव के राजनेता की कमी तो खलती है लेकिन हम उनकी जीवनी से सीख कर देश की सेवा कर सकते हैं। अम्बर ने कहा कि देश के पहले समाजवादी विचारधारा के प्रधानमंत्री थे जिन्हों ने १९८३ में तत्कालीन केंद्र की कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध कन्या कुमारी से दिल्ली के राजघाट तक ५००० किलोमीटर की पदयात्रा की। आज ऐसे कड़े संघर्ष वाले नेता नहीं रहे।
