मुंबई / महानगरी बम्बई के पक्षिम कुर्ला क्षेत्र में स्थित एक होटल में सिलेंडर फटने से हुए धमाके में पूरा इलाका दहल उठा और देखते ही देखते हिटेल के बाहर हज़ारों का मजमा लग गया /धमाके से लगी आग की सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने होटल किनारा में घुस कर आग बुझाते हुए पूरी इमारत की तलाशी ली और घायलों को बाहर निकाला जिसमे से ७ की घटना स्थल पर ही मौत हो चुकी थी जब की एक व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गयी कुल मिला कर इस हादसे में अबतक आठ लोगों के मरने की क्घबर है /राहत और बाचकव् कार्य में लगे दमकल व स्थाइनिय पुलिस के अनुसार मलबे में कुछ लोग और फन्स्र हो सकते हैं जिन्हें निकालने का काम युद्ध स्तर पर जारी है / घटना के बाद फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुच कर घटना के कारणों की जांच में जुट गयी है /
कुर्ला के होटल किनारा में ब्लास्ट से आठ की मौत ,कई घायल