कानपुर/snn सजेती थाना क्षेत्र के कुरैया चौकी मोड़ पर देर रात श्रद्धालुओं से भरी तेज़ रफ़्तार पिकप गाडी पलटने से ६ लोगों की मौत हो गयी व एक दर्जन लोग घायल हो गए /घायलों को इलाज के लिए हैलट अस्पताल भेजा गया है जहाँ दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है /जानकारी के अनुसार बिहार के जहानाबाद जिले से पिकप में सवार होकर २५ श्रद्धालु चित्रकूट में दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे तभी देर रात सजेती में रफ़्तार अधिक होने पर चालक गाडी पर नियंत्रण खो बैठा और पिकप कई कला बाजिया खा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिस से चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी वहीँ दो अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया /स्थानीय लोगों ने जैसे ही हादसा होते देखा तो पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी ,ग्रामीणों के अनुसार फ़ोन करने के काफी देर बाद घटनास्थल पर एम्बुलेंस पहुंची जिस से घायलों को अस्पताल ले जाने में हुई देरी से दो घायलों की और मौत हो गयी ,यदि समय रहते एम्बुलेंस आजाती तो शायद दो लोगों को बचाया जासकता था /पुलिस ने सभी शव पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिए हैं /