कानपुर ;घंटाघर व्यापार मंडल के तत्वावधान में अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा की अध्यक्षता में मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा ने कहा कि आम जनता सरकार और जिला प्रशासन लापरवाह हो गए हैं कोरोना अभी गया नहीं है। कोरोना की तीसरी लहर आणि अभी बाकी है और जिस प्रकार से कोरोना काल में पहली और दूसरी लहर में हमने बहुत प्यारों को खोया है जिसका दर्द कभी भुलाया नहीं जा सकता । वह कोरोना संक्रमण में इस दुनिया से चले गए जिसके लिए आज तक हम आज आँसू बहा रहे हैं । कोरोना काल में सरकार द्वारा की गयी उपेक्षा भूले नहीं हैं। वह कभी भुला भी नहीं जा सकता है। अस्पताल हो या श्मशान हर जगह लाचारी और अव्यवस्था झेली। कल जिस प्रकार से अचानक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ी वह चिंताजनक है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जाने वाले कुछ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए जो बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण घटना यह है। व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है लेकिन उसके बाद भी व्यापारी अपनी जिम्मेदारी का एहसास करते हुए घंटाघर व्यापार मंडल ने 25 हजार मास्क वितरण का संकल्प लिया है। जिसमें प्रतिदिन 500 मास्क वितरण किए जाएंगे। मुख्य रूप से उपस्थित विश्वनाथ शर्मा, रुपन तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
