कानपुर- snn महिला कोचों में यात्रा करना आज करीब दो दर्जन यात्रियों को उस वक्त मंहगा पड़ गया जब सेंट्रल स्टेशन पर कई ट्रेनों पर आरपीएफ ने ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्रवाही की। अचानक छापे की खबर से प्रतापगढ़ इंटर सिटी एक्सप्रेस में सवार यात्री कूद कूद कर भागने लगे। जिसके चलते प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। बाद में पकड़े यात्रियों से रेल विभाग ने जुर्माना वसूलते हुए उन्हें कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया। स्टेशन के कामर्शियल कंट्रोल को बीते कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि महिला कोचों में पुरूष यात्री सफर कर रहे है जिसके चलते इन कोचों में सवार महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज स्टेशन के डिप्टी सीटीएम अखलाख अहमद ने आरपीएफ प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता को आदेश दिया कि महिला कोचों में तुरन्त छापेमारी की कार्यवाही की जाए। आदेश मिलते ही आरपीएफ जवानों ने छापेमारी की कार्यवाही शुरू कर दी। इस दौरान लखनऊ की ओर से आने वाली गोमती, प्रतापगढ़ इंटरसिटी एवं मेमू समेत करीब आधा दर्जन टेªनों में छापेमारी करके करीब 23 यात्रियों को हिरासत में ले लिया। उधर छापेमारी की कार्यवाही को देखते हुए कई यात्री महिला कोचों से कूद कूद भागने लगे। जिसके चलते स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और नौ पर मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। बाद में आरपीएफ ने पकड़े गए सभी आरोपी यात्रियों को विभाग के वरिष्ठ वाणिज्य अधिकारी के समक्ष पेश किया। जिसके बाद करीब 12 हजार रूपये जुर्माना वसूलकर उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया।