पटना- snn .बिहार विधानसभा के हाई वोल्टेज चुनाव परिणामों से गदगद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने आज फिर से नितीश कुमार से मिलने के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए नरेन्द्र मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान जिस तरह पद की गरिमा गिराई चुनाव परिणामों के बाद लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया है कि अब देश की राजनीति में भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने प्रधानमंत्री को निशाने पर रखते हुए कहा कि सीमा पर तनाव पैदा करने की कोशिश और साम्प्रादियक तांकतों को प्रोत्साहित करने का खामियाजा भी भाजपा को भुगतना पड़ा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंहगाई और उद्योगों की बहाली के लिए अब बिहार के साथ साथ समूचे देश की जनता को आगे बढ़कर आना होगा। उन्होंने कहा कि मेक इन इंडिया के नाम पर लोगों को छलने का काम करने वाली तांकतों को बिहार की जनता ने मुंह तोड़ जवाब देकर हमेशा के लिए उनकी बोलती बंद कर दी है। उन्होंने मतगणना के पूर्व टीवी चैनलों पर महागठबंधन की बखिया उधेड़ने वाले उन राजनैतिक विशेषज्ञों की कलई खोलने का काम जनता ने कर दिखाया है।