01-07-2013नई दिल्ली। डीजल की कीमत में सोमवार को 50 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि कर दी गई है। इस बढ़ोत्तरी में वैट शामिल नहीं है। यहवृद्धि आज आधी रात से लागू होगी।इस बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में एक लीटर डीजल के लिए 50.84 रुपये चुकाने होंगे। वहीं मुंबई में डीजल का दाम 57.61 रुपये हो जाएगा। गौरतलब है कि तेल कंपनियों ने छह माह पूर्व यह निर्णय लिया था कि डीजल के दाम अंतराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत के हिसाब से तय होंगे। डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार कमजोरी आने से तेल कंपनियों पर लगातार दवाब बढ़ता जा रहा था।
