कानपुर। चैत्र नवरात्रि का पहला दिन शुक्रवार को मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना करके महिलाओं ने सुख समृद्धि के लिए घर में मां का कलश स्थपना की। वहीं नवरात्रि के अवसर पर सुबह से ही मां की दर्शन पाने के लिए मन्दिरों में भक्तों की भीड़ भी देखने को मिल रही है। मन्दिरों में भक्तों की भीड़ व सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरा महिला पुलिस व अन्य कांस्टेबलों को तैनात किया है।
चैत्र नवरात्रि को देखते हुए मन्दिरों के प्रबंधकों ने एक सप्ताह पहले से तैयारीयां शुरु कर दी थी। मन्दिर में मां के दर्शन करने के लिए जहां महिलाओं की अलग लाइन की बैरीकैटिंग बनायी गई तो वहीं पुरुषों की अलग। नवरात्र का पहला दिन होने के चलते शुक्रवार सुबह तीन बजे से ही तपेश्वरी घाटमपुर कुष्मांडा देवी बारादेवी काली मां मन्दिर नारामऊ वैष्णों देवी मन्दिर में भक्तों की लम्बी-लम्बी लाइन देखने को मिली। सुबह चार बजे पुजारियों ने मां का श्रृंगार कर भक्तों के दर्शन के लिए पट्ट खोल दिए गये। मां की एक झलक मिलते ही भक्तों केे जय माता दी के जयकारे से पूरा प्रांगण उदघोष में हो गया। वहीं नवरात्रि के त्यौहार व मन्दिरों में भक्तों की भीड़ को देखते हुए एसएसपी शलभ माथुर ने प्रांगण के बाहर ही पुलिस सहायता कैंप व मन्दिरों में सीसीटीवी कैमरो महिला पुलिस व हेड कांस्टिबलों की तैनाती की है। उन्होंने सख्त निर्देश दिए है कि मन्दिर में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखायी देता है तो उसके हिरासत में लेकर पूछताछ की जाये। विशेष तौर पर शातिर चोर टप्पेबाज लुटेरों पर पैनी निगाह रखने की हिदायत दी
जगह-जगह जागरण व प्रसाद का वितरण
नवरात्रि का पहले दिन की शुरुआत होते ही मां के भक्तों ने देररात जगह-जगह जागरण का कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है तो वहीं तेज़ गर्मी के मौसम को देखते हुए श्रृद्धालुओं ने मन्दिर प्रांगण के बाहर ही शर्बत व ठंडा पानी की व्यवस्था की है।