01-07-2013बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म कृष 3 में सुपरवुमैन का किरदार रुपहले पर्दे पर साकार करती नजर आएंगी। कंगना ने अपने किरदार की चर्चा करते हुए कहा ‘इस फिल्म में मैंने सुपरवुमैन का किरदार निभाया है। यह फिल्म मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि इसमें काफी एक्शन है।‘ कंगना बताती हैं ‘मैंने इस फिल्म में एक्शन दृश्यों को चीन के एक्शन निर्देशक की मदद से किया है। कृष 3 एक मसाला फिल्म है और उम्मीद करती हूं कि आप सब फिल्म और मेरे किरदार को अवश्य पसंद करेंगे।‘ गौरतलब है कि ‘ कृष 3’ राकेश रोशन निर्मित वर्ष 2003 में रिलीज फिल्म ‘कोई मिल गया’ का तीसरा संस्करण है। इसका दूसरा संस्करण ‘कृष’ 2006 में बनाया गया था। ‘ कृष 3’ में रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेरॉय और कंगना रनौत की मुख्य भूमिका है। ‘ कृष 3’ चार नवंबर को रिलीज होगी।
