Review Overview
KANPUR.16.4.2015.बेमौसम बरसात और ओलाव्रष्टि से बर्बाद हुई किसानो की फसलो के बाद हर ओर राजनीतिक दल खुद को किसानो का हिमायती बताने की पुरजोर कोशिश में लग गये है ,इसी क्रम में गुरुवार को जिला कांग्रेस की ग्रामीण इकाई ने किसानो को उचित मुआवजा और उनके अधिकारों के लिए किसान यात्रा निकाली lइस यात्रा में ग्रामीण कांग्रेस के नेताओं कर्यर्ताओ समेत बड़ी संख्या में किसानो ने हिस्सा लिया l
कांग्रेस की जिला ग्रामीण इकाई में जिलाध्यक्ष अभिजीत सिंह सांगा की अगुवाई में गुरुवार को बिठूर विधानसभा के रमईपुर क्षेत्र से किसान अधिकार यात्रा निकाली गयी ,इस दौरान कांग्रेसियों के साथ बड़ी संख्या में किसानो ने हिस्सा लिया ,और बिधनू तक रैली निकाली ,इस दौरान कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि किसानो की जिस तरह मौते हो रही है और किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे है ,फिर भी राज्य व केन्द्र सरकार सिर्फ खानापूर्ति कर रही है ,और किसानो के दर्द को नही समझ रही है ,ऐसे में किसानो को सड़क पर उतारकर सरकारों को चेतावनी दी जारही है कि यदि अभी भी वह नही चेती तो कांग्रेस एक बड़ा आन्दोलन करेगी lइस दौरान यात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व सांसंद राजा राम पाल व ग्रामीण के महासचिव विकास अवस्थी भी मौजूद रहे lREPORT ABU OBAIDA.9838033331