कानपुर/ snn बी एन एस डी शिक्षा निकेतन मेस्टन रोड शाखा में आज प्रसिद्ध समाजसेवी स्व.कृष्ण गोपाल लाहौटी की प्रथम पुण्यतिथि पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे ३१ से अधिक विद्यालयों की छात्राओं ने अपने संवादों के ज़रिये निर्धारित विषय पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया /प्रतियोगिता का उद्घाटन पी सी एस अधिकारी नमिता सिंह ने स्व.लाहौटी के चित्र पर मायाल्र्पण कर किया ,उन्हों ने अपने संबोधन में कहा की शिक्षा के क्षेत्र में लाहौटी के योगदान को कभी शहर के लोग भुला नहीं पायें गे आगे कहा की समाज में पैसा तो बहुत लोगों के पास है लेकिन उसे जन उपयोगी कैसे बनाया जाए इस बात की प्रेरणा उनके जीवन से ली जा सकती है /इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रेम कुमारी मिश्रा ,डा.आशा रानी पाण्डेय ,राम मिलन सिंह आदि मौजूद थे /