abu obaida 98380 33331 कानपुर/दिल्ली से चल कर कानपुर आ रही शताब्दी ट्रेवेल एजेंसी की एक बस को पनकी तिराहे के पास व्यापार कर सचल दस्ते ने रोक कर जब उसपर लादे सामन की तलाशी ली तो उसमे भारी संख्या में बिना फार्म ३८ के लाया जा रहा कत्था व किराने का सामन बरामद किया गया जिसकी अनुमानित लागत ५० लाख रुप्य्र से अधिक बताई जा रही है /इसके पूर्व भी सचल दस्ते ने शताब्दी ट्रेवल्स की कई गाड़ियों को अवैध माल लाते पकड़ कर उसमे करोड़ों रूपये के सामन की बरामदगी की बावजूद इसके एजेंसी के लोग बेख़ौफ़ होकर अपने काम को अंजाम देने से बाज़ नहीं आरहे हैं /प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ट्रेवल एजेंसी के मालिक के ऊपर भाजपा के एक फायर ब्रांड नेता व राज्यसभा सदस्य का खुला संरक्षण प्राप्त है जिसके चलते वह अपनी दर्जनों गाड़ियों के माध्यम से दिल्ली राजस्थान ,गुजरात ,व मध्य प्रदेश के इंदौर से ऐसे ही कर चोरी कर करोड़ों के माल की हेरा फेरी करने का धंधा अरसे से चला रहा है /