कानपुर। कराटे एसोसिएशन आफ उत्तर प्रदेश द्वारा कानपुर कराटे डू एसोसिएशन को कानपुर में कराटे प्रतियोगिता कराये जाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है। ७ और ८ मई को ग्रीन पार्क इंडोर स्टेडियम में होने वाली इस प्रतियगिता का उद्घाटन कानपुर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ७ मई को करें गे।टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए प्रदेश के ३६ जिलों से ४०० खिलाडी ६ मई को सरसैया घात स्थित गोकुलधाम धर्मशाला सवेरे ८ बजे पहुँच जाएंगे। प्रतियोगिता का रिज़ल्ट ८ मई की शाम को घोषित किया जाएगा। यह जानकारी कराटे डू एसोसिएशन कानपुर के पदाधिकारियों ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से दी।
