कानपुर /गंभीर रूप से कोरोना का दंश झेलने वाले गोविन्द नगर विधानसभा से भाजपा विधायक एडवोकेट सुरेंद्र मैथानी कोरोना काल में न सिर्फ कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद करते रहे बल्कि नॉन कोविड गंभीर मरीज़ों के इलाज का ज़िम्मा भी अपने कांधों पर उठाए रहे। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से रोगियों के इलाज में खर्च होने वाली रकम को पीड़ितों तक पहुंचाने का काम किया। मैथानी के भेजे सरकारी डाक्यूमेंट से पता चलता है कि मदद में दी जाने वाली रक़म छयासी लाख (8600000 )से अधिक है।विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि उनके संपर्क में आने वाले सभी मरीज़ों को जिन्हे महंगे इलाज की ज़रुरत थी मुहैया कराया और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से खुद मिलकर हर प्रकार की मदद मांगी और उन्हें मदद मिली ।मैथानी ने सत्यम न्यूज़ को बताया कि कोरोना की लहर में खुद कोरोना से पीड़ित होने के बावजूद जनता की सेवा की। मैथानी ने कहा कि मैं आज जो कुछ भी हूँ वो जनता की बदौलत हूँ और जनता के लिए समर्पित हूँ ,उनके नज़दीक धर्म,जात पार्टी मायने नहीं रखती बस सेवा ही सब कुछ है,जो भी कोविड या नॉन covid मरीज़ हैं और इलाज की सामर्थ नहीं रखते उनके लिए चौबीस घंटे दरवाज़े खुले हैं।
